। । किलो से पालिथिन जब्त कर किया जुर्माना । ।

होशंगाबाद। मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के विशेष दल ने आज नगरपालिका के दल के साथ छापामार कार्रवाई की। नगर की गोवर्धन बेकरी, सुंदरम बेकरी, श्याम बेकरी, फुल्की ठेले के कैलाश साहू तथा सतरस्ते से कंबल विक्रेता मोहम्मद अमान से तथा एसएसडी डिस्पोजेबल से पालीथिन जब्त कर दो हजार रूपए का जुर्माना किया। कार्रवाई में भोपाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ एसएस पंडया, महेंद्र सिंह ने नपा के स्वास्थ्य अधिकारी सीएम मिश्रा, स्वच्छता निरीक्षक राजेश सोनी, आरआई पंकज बरगले को प्रतिदिन कार्रवाई करने के निर्देश दिए। यदि उसी प्रतिष्ठान पर पुन: पालीथिन या डिस्पोजेबल सामग्री पाई जाती है तो जुर्माने की दुगनी रकम वसूलने के निर्देश दिए। दल में शेख सिकंदर, सतीश रघुवंशी, एआरआई चौरसिया, दीवान, दुर्गेश सोनिया सहित नपा के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
----------------

Source : Agency